तिमारदारी की आड़ में वहशी नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया

By भाषा | Published: June 7, 2019 07:44 AM2019-06-07T07:44:33+5:302019-06-07T07:44:33+5:30

न्यायाधीश सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हत्यारे नील्स होगेल द्वारा एक के बाद एक की गई इन हत्याओं को 'समझ से परे' करार दिया है. अदालत ने कहा कि यह अपराध मानवीय कल्पना से परे है. ये साल 2000 से 2005 की बात है.

German nurse jailed for life for killing 85 patients by poison injections | तिमारदारी की आड़ में वहशी नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया

Demo Pic

Highlightsअदालत ने पुरुष नर्स को आजीवन करावास की सजा तो सुनायी लेकिन खुद वह सकते में आ गई. न्यायाधीश सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हत्यारे नील्स होगेल द्वारा एक के बाद एक की गई इन हत्याओं को 'समझ से परे' करार दिया है.होगेल ने एक एक कर 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन लगाया. अगर वह पकड़ा नहीं जाता तो उसका यह खूनी खेल ऐसे ही चलता रहता.

उसका काम था मरीजों की तिमारदारी करना लेकिन तिमारदारी की आड़ में उस वहशी हत्यारे ने अपने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया. जर्मनी में सामने आए इस मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है. मामला इतना खौफनाक था कि अदालत ने पुरुष नर्स को आजीवन करावास की सजा तो सुनायी लेकिन खुद वह सकते में आ गई.

न्यायाधीश सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हत्यारे नील्स होगेल द्वारा एक के बाद एक की गई इन हत्याओं को 'समझ से परे' करार दिया है. अदालत ने कहा कि यह अपराध मानवीय कल्पना से परे है. ये साल 2000 से 2005 की बात है.

होगेल ने एक एक कर 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन लगाया. अगर वह पकड़ा नहीं जाता तो उसका यह खूनी खेल ऐसे ही चलता रहता. हत्या के छह अन्य मामलों में होगेल को पहले भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह इस सजा के दस साल काट चुका है.

कब्र से निकाले शव अभियोजन पक्ष को यह मामला साबित करने के लिए 130 से अधिक शवों के अवशेषों को कब्रों से निकालना पड़ा. पुलिस को संदेह है कि होगेल ने 200 से अधिक मरीजों की जान ली होगी. लेकिन अदालत यह पक्के तौर पर नहीं कह सकी क्योंकि होगेल की याददाश्त ठीक से काम नहीं कर रही है और ऐसे ही अन्य पीडि़तों के बारे में आशंका है कि उन्हें बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया होगा.

होगेल को 2005 में डेलमेनहोर्स्ट में एक मरीज को जहर का इंजेक्शन देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था. इस मामले में उसे सात साल की सजा सुनाई गई थी. दूसरा मामला 2014 . 15 में पीडि़तों के परिजनों के दबाव के तहत शुरू किया गया. उसे पांच अन्य मरीजों की हत्या का दोषी पाया गया तथा 15 साल की सजा सुनायी गई.
बुधवार को सुनवाई के अंतिम दिन, होगेल ने अपने 'जघन्य कृत्यों' के लिए पीडि़त परिजनों से क्षमा मांगी.

Web Title: German nurse jailed for life for killing 85 patients by poison injections

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी