जनरल नरवणे ने इज़राइली सेना के प्रमुख से मुलाकात की, सैन्य द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:01 IST2021-11-15T21:01:00+5:302021-11-15T21:01:00+5:30

Gen Naravane meets Israeli army chief, discusses military bilateral ties | जनरल नरवणे ने इज़राइली सेना के प्रमुख से मुलाकात की, सैन्य द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

जनरल नरवणे ने इज़राइली सेना के प्रमुख से मुलाकात की, सैन्य द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

तेल अवीव, 15 अक्टूबर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को इज़राइली थेल सेना के मुखिया मेजर जनरल तमीर यदेई से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जनरल नरवणे इज़राइली रक्षा बलों के ‘स्पेशल ऑपरेशन्स यूनिट’ भी गए जहां उन्हें आतंकवाद रोधी अभियानों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।

जनरल नरवणे यहूदी देश के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी पहली यात्रा पर रविवार को इज़राइल पहुंचे। उन्हें इज़राइल के लतरून में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “जनरल एमएम नरवणे ने इज़राइली रक्षा बलों (ईडीएफ) में थल सेना के प्रमुख मेजर जनरल तमीर यदेई के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की।”

अन्य ट्वीट में कहा गया है “ जनरल नरवणे ने इज़राइल रक्षा बलों की ‘स्पेशल ऑपरेशन्स यूनिट’ का दौरा किया और उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। ईडीएफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विशेषज्ञ हथियारों और उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई।”

उनकी इज़राइल की पांच दिवसीय यात्रा से कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार तेल अवीव की यात्रा गए थे।

अगस्त में तत्कालीन वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने भी इज़राइल की चार दिवसीय यात्रा की थी।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि यात्रा के दौरान, जनरल नरवणे "देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, जहां वह भारत-इज़राइल रक्षा संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gen Naravane meets Israeli army chief, discusses military bilateral ties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे