आसिम मुनीर को हटा कर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद आईएसआई के नए प्रमुख नियुक्त
By भाषा | Updated: June 17, 2019 17:36 IST2019-06-17T17:36:48+5:302019-06-17T17:36:48+5:30
सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की सेना ने 12 अप्रैल को तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट जनरल बनाया था।

पाकिस्तान की सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
पाकिस्तान की सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। खुफिया एजेंसी के वर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आठ महीने के अंदर ही इस पद से हटाकर हमीद को नया प्रमुख बनाया गया है।
सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की सेना ने 12 अप्रैल को तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट जनरल बनाया था।
वह पहले आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं और समझा जाता है कि वह सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के नजदीकी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नावीद मुख्तार के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मुनीर को पिछले वर्ष अक्टूबर में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था।