आसिम मुनीर को हटा कर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद आईएसआई के नए प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Updated: June 17, 2019 17:36 IST2019-06-17T17:36:48+5:302019-06-17T17:36:48+5:30

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की सेना ने 12 अप्रैल को तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट जनरल बनाया था।

Gen Hameed replaces Lt Gen Asim Munir, who had been posted as the spymaster in October. | आसिम मुनीर को हटा कर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद आईएसआई के नए प्रमुख नियुक्त

पाकिस्तान की सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

Highlightsवह पहले आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं और समझा जाता है कि वह सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के नजदीकी हैं।लेफ्टिनेंट जनरल नावीद मुख्तार के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मुनीर को पिछले वर्ष अक्टूबर में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। 

पाकिस्तान की सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। खुफिया एजेंसी के वर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आठ महीने के अंदर ही इस पद से हटाकर हमीद को नया प्रमुख बनाया गया है।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की सेना ने 12 अप्रैल को तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट जनरल बनाया था।

वह पहले आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं और समझा जाता है कि वह सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के नजदीकी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नावीद मुख्तार के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मुनीर को पिछले वर्ष अक्टूबर में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। 

Web Title: Gen Hameed replaces Lt Gen Asim Munir, who had been posted as the spymaster in October.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे