गाजा के एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हुआ, जल्द बंद हो जाएगी बिजली की आपूर्ति

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 11, 2023 19:19 IST2023-10-11T19:15:52+5:302023-10-11T19:19:07+5:30

गाजा के बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि इजराइल के आपूर्ति ठप करने के बाद उसके इकलौते बिजली संयंत्र में ईंधन समाप्त हो जाएगा, जिससे गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी।

Gaza's only power plant runs out of fuel, power supply will stop soon | गाजा के एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हुआ, जल्द बंद हो जाएगी बिजली की आपूर्ति

(फाइल फोटो)

Highlightsगाजा के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि उसके एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हो गया हैइज़राइल की नाकेबंदी की वजह से आपूर्ति नहीं होने के चलते संयंत्र बंद कर दिया गयाअब इस क्षेत्र को बिजली देने के लिए केवल जनरेटर ही बचे हैं

Israel-Hamas war: गाजा के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि उसके एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हो गया है और इज़राइल की नाकेबंदी की वजह से आपूर्ति नहीं होने के चलते संयंत्र बंद कर दिया गया है। अब इस क्षेत्र को बिजली देने के लिए केवल जनरेटर ही बचे हैं। दरअसल इजराइल ने हमास के शासन वाले गाजा पट्टी जाने वाली ईंधन खेप को रोकने का फैसला किया है। इजराइल ने गाजा की "पूर्ण घेराबंदी" का ऐलान किया है। इसके बाद ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

गाजा के बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि इजराइल के आपूर्ति ठप करने के बाद उसके इकलौते बिजली संयंत्र में ईंधन समाप्त हो जाएगा, जिससे गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी। इजराइल ने कहा है कि हमास ने सप्ताहांत में जो कहर बरपाया है उसका बदला लेने के लिए वह क्षेत्र की बिजली काट देगा। फिलहाल गाजा के लिए सभी रास्ते बंद हैं, जिससे बिजली संयंत्र के लिए ईंधन या जेनरेटर ला पाना असंभव है। बिजली प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि दोपहर तक बिजली संयंत्र बंद हो जाएगा। 

बता दें कि हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और पूरे इलाके में भयंकर तनाव है। इजराइल गाजा में हमले कर रहा है। इजराइली युद्धक विमान गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से भी गोले दागे गए जिसका सेना ने जवाब दिया। इसके अलावा लेबनान में हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर रॉकेट दागे हैं। 

 इजराइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई। युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।

Web Title: Gaza's only power plant runs out of fuel, power supply will stop soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे