सुशासन का प्रयास करने वाले नेताओं में आज भी परिलक्षित होते हैं गांधी के विचार: भारतीय राजदूत

By भाषा | Published: October 2, 2021 02:36 PM2021-10-02T14:36:32+5:302021-10-02T14:36:32+5:30

Gandhi's thoughts are still reflected in leaders striving for good governance: Indian Ambassador | सुशासन का प्रयास करने वाले नेताओं में आज भी परिलक्षित होते हैं गांधी के विचार: भारतीय राजदूत

सुशासन का प्रयास करने वाले नेताओं में आज भी परिलक्षित होते हैं गांधी के विचार: भारतीय राजदूत

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर,दो अक्टूबर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन ने शनिवार को कहा कि महात्मा गांधी के विचार और उनकी शिक्षाएं समय से परे हैं और वे दुनिया भर में उन नेताओं और नीति निर्माताओं में आज भी परिलक्षित होती हैं,जो लोगों को अच्छा और लोक केंद्रित शासन देने की कोशिश कर रहे हैं।

कुमारन ने यह बात महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कही। पूरे देश में लोगों ने भारतीय उच्चायुक्त के साथ डिजिटल तरीके से महात्मा गांधी की जयंती मनायी और उनके मूल्यों तथा शिक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता जतायी।

भारतीय उच्चायुक्त ने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ महात्मा गांधी की शिक्षाएं और मूल्य यकीनन समय से परे हैं। उनके विचार और विचारधारा कई रूपों में आज भी दिखाई देती हैं, वह दुनिया भर में उन नेताओं और नीति निर्माताओं में आज भी परिलक्षित होती हैं, जो लोगों को सुशासन,बेहतर जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं।’’

इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ‘‘बच्चों के लिए बापू’’ विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gandhi's thoughts are still reflected in leaders striving for good governance: Indian Ambassador

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे