वैश्विक महत्व के मुद्दों पर ‘सार्थक’ रहा जी-20 शिखर सम्मेलन: मोदी
By भाषा | Updated: November 1, 2021 14:21 IST2021-11-01T14:21:46+5:302021-11-01T14:21:46+5:30

वैश्विक महत्व के मुद्दों पर ‘सार्थक’ रहा जी-20 शिखर सम्मेलन: मोदी
रोम, एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को “सार्थक” बताया और कहा कि विश्वभर के नेताओं ने महामारी से मुकाबला करने, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
रविवार को जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ जिसमें ‘रोम घोषणापत्र’ स्वीकार किया गया। इस घोषणापत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया गया है और कहा गया है कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण वैश्विक स्तर पर जनता के हित में है।
मोदी ने ट्वीट किया, “रोम में सार्थक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद ग्लास्गो रवाना हो रहा हूं। इस सम्मेलन के दौरान हमने महामारी से मुकाबला करने, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।