एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा
By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:12 IST2021-11-10T20:12:29+5:302021-11-10T20:12:29+5:30

एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा
तोक्यो, 10 नवंबर (एपी) जापान में फुमियो किशिदा संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं।
लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने किशिदा को प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी। जापान के 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ को 261 सीटों पर जीत मिली है।
जीत के साथ ही सत्ता पर किशिदा पकड़ और मजबूत हो गई है। अब उनकी पार्टी की इस जीत को महामारी से निपटने तथा खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है। पद पर फिर से चुने जाने के बाद किशिदा ने कहा, ‘‘अब मैं विभिन्न नीतिगत उपायों से शीघ्रता से निपटने पर ध्यान दूंगा।’’
पिछले महीने चार अक्टूबर को पद संभालने वाले किशिदा ने बुधवार को दूसरी बार मंत्रिमंडल का गठन किया। मंत्रिमंडल में एक को छोड़कर सभी पुराने मंत्री शामिल किए गए हैं। पिछले महीने ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ ने किशिदा को प्रधानमंत्री चुना था। इससे पहले योशिहिदे सुगा ने कोविड-19 के प्रबंधन और महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक कराने के फैसले को लेकर आचोलनाओं के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक साल तक प्रधानमंत्री रहे थे।
पूर्व शिक्षा मंत्री योशिमासा हयाशी, नए विदेश मंत्री होंगे, जबकि पूर्व विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी गवर्निंग पार्टी के नंबर दो पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि किशिदा के कई मंत्री पहली बार चुने गए हैं, लेकिन प्रमुख पद पार्टी की प्रभावशाली इकाई के प्रमुखों के पास गए हैं।
किशिदा ने अपनी ‘‘नयी पूंजीवादी’’ आर्थिक नीति के तहत आय बढ़ाने के लिए विकास और बेहतर आर्थिक वितरण का एक मजबूत चक्र बनाने का वादा किया है। किशिदा का चुनाव के तुरंत बाद का कार्य लगभग 30 ट्रिलियन येन (265 अरब डॉलर) का एक प्रमुख आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज प्रस्तुत करना है जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। उन्होंने परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए इस साल के अंत तक एक अतिरिक्त बजट पारित करने का भी लक्ष्य रखा है। किशिदा के इस सप्ताह के अंत में महामारी उपायों की रूपरेखा तैयार करने की भी उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।