केन्या में ईंधन टैंकर में विस्फोट,13 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 18, 2021 14:43 IST2021-07-18T14:43:58+5:302021-07-18T14:43:58+5:30

Fuel tanker explodes in Kenya, kills 13 | केन्या में ईंधन टैंकर में विस्फोट,13 लोगों की मौत

केन्या में ईंधन टैंकर में विस्फोट,13 लोगों की मौत

नैरोबी, 18 जुलाई (एपी) पश्चिमी केन्या में एक टैंकर से ईंधन चुराते समय उसमें विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जेम सबकाउंटी के पुलिस कमांडर चार्ल्स चेचा ने बताया कि शनिवार देर रात सियाया काउंटी में मलंगा गांव के पास टैंकर की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने उससे ईंधन चुराना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘इसके कुछ देर बाद ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया और उससे आग की लपटें उठने लगी। इस घटना में 13 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fuel tanker explodes in Kenya, kills 13

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे