French Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 7, 2025 22:04 IST2025-06-07T21:53:45+5:302025-06-07T22:04:36+5:30

French Open Final Highlights: कोको गॉफ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराकर अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता।

French Open Final women's singles Coco Gauff won maiden Roland Garros title Aryna Sabalenka 6-7, 6-2, 6-4 long-desired French Open title see video | French Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

French Open Final Highlights

HighlightsFrench Open Final Highlights: दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की खिलाड़ी के बीच फाइनल खेला गया।French Open Final Highlights:  दूसरी रैंकिंग वाली गाफ इससे पहले 2023 अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं। French Open Final Highlights: अपने लंबे समय से वांछित फ्रेंच ओपन खिताब को जीत लिया।

पेरिसः अमेरिका की कोको गाफ ने फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराकार पहली बार चैंपियन बनीं। शानदार वापसी करते हुए अपना पहला रोलांड गैरोस खिताब जीता है। सबालेंका के लिए पहला सेट जीतने के बाद गॉफ ने शीर्ष स्तर पर गियर बदला और अपने लंबे समय से वांछित फ्रेंच ओपन खिताब को जीत लिया। दूसरी रैंकिंग वाली गाफ इससे पहले 2023 अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं। रोलां गैरो पर 2013 के बाद पहली बार दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की खिलाड़ी के बीच फाइनल खेला गया।

 

बारह साल पहले सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर खिताब जीता था। पिछले 30 साल में यह दूसरी बार है जब खिताबी भिड़ंत शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच हुई है। तीन साल पहले फ्रेंच ओपन में पदार्पण करने वाली 18 साल की गाफ फाइनल में हार गई थी।

  

उन्होंने इस बार फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी लोई बोइसों को 6 .1, 6 . 2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सबालेंका ने मई में मैड्रिड ओपन में गाफ को हराया था। इस बार उन्होंने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इगा स्वियातेक को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 0 से मात दी।

 

Web Title: French Open Final women's singles Coco Gauff won maiden Roland Garros title Aryna Sabalenka 6-7, 6-2, 6-4 long-desired French Open title see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे