फ्रांस : नौ महीने के बाद खुला एफिल टॉवर, प्रवेश के लिए दिखाना होगा कोविड टीकाकरण पास

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:53 IST2021-07-16T18:53:14+5:302021-07-16T18:53:14+5:30

France: Eiffel Tower opened after nine months, Kovid vaccination pass will have to be shown for entry | फ्रांस : नौ महीने के बाद खुला एफिल टॉवर, प्रवेश के लिए दिखाना होगा कोविड टीकाकरण पास

फ्रांस : नौ महीने के बाद खुला एफिल टॉवर, प्रवेश के लिए दिखाना होगा कोविड टीकाकरण पास

पेरिस, 16 जुलाई (एपी) फ्रांस में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आने के बावजूद विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर को नौ महीने के बाद शुक्रवार से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है।

फ्रांस में पिछले वर्ष अक्टूबर में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पेरिस की ”आयरन लेडी” के नाम से मशहूर एफिल टॉवर को बंद कर दिया गया था। फ्रांस में पिछले माह कई बड़े पर्यटन स्थलों को दोबारा खोल दिया गया, लेकिन मरम्मत कार्यों की वजह से एफिल टॉवर को बंद ही रखा गया था।

फ्रांस में कोविड-19 की चौथी संभावित लहर को रोकने के लिए कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने नयी पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है। नये नियमों के मुताबिक सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेना अनिवार्य कर दिया गया है जबकि एफिल टॉवर समेत अन्य स्थानों पर बने रेस्तरां में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण पास दिखाना होगा।

फ्रांस में स्मारकों में प्रवेश करने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण का पास दिखाना होगा। कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर भी उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी। एफिल टॉवर में प्रतिदिन अब केवल 10 हजार लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France: Eiffel Tower opened after nine months, Kovid vaccination pass will have to be shown for entry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे