कैलिफोर्निया में एक कार्यालय में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 11:25 IST2021-04-01T11:25:44+5:302021-04-01T11:25:44+5:30

Four people killed in an firing in an office in California | कैलिफोर्निया में एक कार्यालय में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

कैलिफोर्निया में एक कार्यालय में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

ऑरेंज (अमेरिका), एक अप्रैल (एपी) अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के ऑरेंज में एक कार्यालय में गोलीबारी में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस की कार्रवाई में हमलावर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस लेफ्टिनेंट जेनिफर अमट ने बताया कि लॉस एंजिलिस के दक्षिणपूर्व में स्थित ऑरेंज शहर के लिंकन एवेन्यू में दो मंजिला कार्यालय में बुधवार को अपराह्न साढ़े पांच बजे यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हमलावर को अस्पताल पहुंचाया गया।

अमट ने कहा कि इमारत की दूसरी मंजिल पर गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मीडिया की खबरों में बताया बताया गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर विभिन्न स्थलों पर शव पड़े हुए थे।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घटना को दुखद बताया और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ऑरेंज शहर लॉस एंजिलिस से दक्षिण पूर्व में करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां की आबादी 140,000 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people killed in an firing in an office in California

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे