उत्तरी सीरिया में कार में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:33 IST2021-01-30T19:33:06+5:302021-01-30T19:33:06+5:30

उत्तरी सीरिया में कार में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत
बेरूत, 30 जनवरी (एपी) उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर में शनिवार को एक कार में हुए विस्फोट के चलते चार लोगों की मौत हो गई। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी।
अफरीन स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर दोपहर में हुए विस्फोट की चपेट में आने के चलते एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।
उत्तर का यह क्षेत्र तुर्की समर्थित विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में है और पिछले कुछ महीनों में हुए धमाकों के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं या घायल हुए हैं।
शहर के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शनिवार को हुए विस्फोट में तुर्की समर्थित चार विपक्षी लड़ाकों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।