पाकिस्तान में आंधी की वजह से चार की मौत

By भाषा | Published: May 19, 2021 12:30 AM2021-05-19T00:30:30+5:302021-05-19T00:30:30+5:30

Four killed due to typhoon in Pakistan | पाकिस्तान में आंधी की वजह से चार की मौत

पाकिस्तान में आंधी की वजह से चार की मौत

कराची, 18 मई पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में चक्रवात ताउते के प्रभाव की वजह से आंधी आई जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई।

बचाव अधिकारियों ने पुष्टि कि कराची में आंधी आने की वजह से छत ढहने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी पाकिस्तान के करीब चक्रवात के प्रभाव और स्थानीय मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से आंधी आई।

कराची में पिछले तीन दिन से भीषण लू चल रही थी और पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था।

चक्रवात ताउते सोमवार शाम को गुजरात तट से टकराया था, जिससे राज्य में भारी बारिश हुई है। इस वजह से भारत के गुजरात में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और काफी नुकसान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed due to typhoon in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे