अफगानिस्तान में पूर्व टीवी प्रस्तोता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:10 IST2021-05-06T19:10:35+5:302021-05-06T19:10:35+5:30

Former TV presenter shot dead in Afghanistan | अफगानिस्तान में पूर्व टीवी प्रस्तोता की गोली मारकर हत्या

अफगानिस्तान में पूर्व टीवी प्रस्तोता की गोली मारकर हत्या

काबुल, छह मई (एपी) अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को बंदूकधारियों ने कंधार शहर जा रहे एक पूर्व टीवी प्रस्तोता की हत्या कर दी। एक प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय प्रवक्ता बशीर अहमदी ने कहा कि आज दोपहर दो अज्ञात हमलावरों ने निमत रवान को गोली मारी और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके के कई अन्य पत्रकारों से कहा कि वे भी चरमपंथियों के निशाने पर हैं।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की कवायद शुरू हो चुकी है। ऐसे में इस हत्या के बाद अफगानिस्तान में पत्रकारों के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि अमेरिकी सैनिकों के वापस जाने से अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ने की आशंका है और विदेशी शक्तियों के साथ काम कर चुके लोगों को निशाना बनाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former TV presenter shot dead in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे