95 साल की उम्र में पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का हुआ निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

By आजाद खान | Published: December 31, 2022 03:52 PM2022-12-31T15:52:08+5:302022-12-31T17:16:27+5:30

पोप बेनेडिक्ट-16वें के निधन पर बोलते हुए वेटिकन प्रवक्ता मैत्तियो ब्रुनी द्वारा कहा गया है कि ‘‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का वेटिकन में आज निधन हो गया। यथाशीघ्र और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।’’

Former Pope Benedict XVI died at the age of 95 ill for a long time | 95 साल की उम्र में पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का हुआ निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Benedict_XVI_%285494391984%29.jpg)

Highlightsपोप बेनेडिक्ट-16वें का 95 साल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उनकी खराब हालत के बारे में बुधवार को पोप फांसिस ने बताया था।

वेटिकन सीटी: बीबीसी के अनुसार, पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का निधन हो गया है। वे 95 साल के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बता दें कि अपने खराब सेहत के कारण वे पोप पद को छोड़ दिए थे और ऐसे में करीब एक दशक के बाद उनका निधन हो गया है। 

आपको बता दें कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट ने वेटिकन के मैटर एक्लेसिया कॉन्वेंट में अपने अंतिम वर्ष बिताए है। उनके बीमार होने की खबर बुधवार को कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फांसिस ने दिया था। ऐसे में पोप फांसिस ने सभी अनुयायियों को उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। 

8 साल तक बने रहे थे पोप

धर्मनिरपेक्ष यूरोप में ईसाई धर्म के पुनर्जागरण की कोशिश करने वाले पोप 95 साल के एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को निधन हो गया है। जर्मनी से ताल्लुक रखने वाले बेनेडिक्ट एक ऐसे धर्मगुरु के रूप में याद रखे जाएंगे, जो पोप के पद से इस्तीफा देने वाले 600 वर्षों में प्रथम ईसाई धर्मगुरु थे। 

बेनेडिक्ट ने 11 फरवरी 2013 को विश्व को उस वक्त स्तब्ध कर दिया, जब उन्होंने यह घोषणा की कि वह 1.2 अरब अनुयायियों वाले कैथोलिक चर्च का अब नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है। वह आठ वर्षों तक इस पद रहे और इस दौरान कई विवादों का सामना करना पड़ा। उनके इस्तीफे ने इस शीर्ष पद के लिए पोप फ्रांसिस के चुने जाने का मार्ग प्रशस्त किया था। 

निधन पर वेटिकन प्रवक्ता द्वारा क्या बोला गया

वेटिकन प्रवक्ता मैत्तियो ब्रुनी द्वारा शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का वेटिकन में आज निधन हो गया। यथाशीघ्र और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।’’ 

600 सालों में पहले बार कोई पोप दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट ने अपने पोप पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में 600 सालों के इतिहास में किसी पोप ने इस्तीफा नहीं दिया था। बता दें कि पोप पद को छोड़ने के बाद पोप बेनेडिक्ट अपना ज्यादातर समय प्रार्थना और ध्यान में बीताते थे। 

इससे पहले पूर्व पोप बेनेडिक्ट के बारे में बोलते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा था कि 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एमिरेटस पोप बेनडिक्ट के लिए विशेष प्रार्थना करें, जो शांत अवस्था में हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह बहुत बीमार हैं।''

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Former Pope Benedict XVI died at the age of 95 ill for a long time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे