यूनान के पूर्व राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियास का निधन

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:43 IST2021-12-26T19:43:42+5:302021-12-26T19:43:42+5:30

Former Greek President Karolos Papoulias dies | यूनान के पूर्व राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियास का निधन

यूनान के पूर्व राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियास का निधन

एथेंस, 26 दिसंबर (एपी) यूनान के पूर्व राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियास का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश की सरकारी समाचार एजेंसी एएनए की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

पापौलियास के परिवार में उनकी पत्नी मारिया और तीन वयस्क बेटियां हैं।

लंबे समय तक समाजवादी सांसद और मंत्री रहे पापौलियास, सोशलिस्ट पासोक पार्टी के संस्थापक एंड्रियास पापंड्रेउ के करीबी और पापंड्रेउ के उत्तराधिकारी एवं उदारवादी आधुनिकतावादी नेता कोस्टास सिमिटिस के विरोधी थे।

पापौलियास पहली बार 2005 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे और उन्हें 2010 में दोबारा चुना गया था।

पापौलियास के पास नीतिगत फैसले के लिए बहुत कम अधिकार थे, लेकिन वह उन क्रमिक सरकारों को उखाड़ फेंकने के पक्ष में नहीं थे, जिन्हें उन्होंने पद की शपथ दिलाई थी। इन सरकारों में रूढ़िवादी, समाजवादी, रूढ़िवादी-समाजवादी गठबंधन और उनके कार्यकाल के अंतिम समय में वामपंथी सिरीज़ा के नेतृत्व वाली सरकार शामिल हैं। उनका 10 साल का कार्यकाल अधिकांशत: विवाद मुक्त रहा।

कारोलोस पापौलियास का जन्म चार जून, 1929 को उत्तर-पश्चिमी यूनान के इयोनिना शहर के पास एक गांव में हुआ था। वह सेना अधिकारी के बेटे थे, जो मेजर-जनरल के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

पापौलियास को फलस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ) के प्रमुख यासिर अराफात और लीबियाई नेता मुअम्मर कज्जाफी सहित विभिन्न अरब नेताओं के साथ निकट संबंधों के लिए जाना जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Greek President Karolos Papoulias dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे