चीन: बड़ी बेअदबी से शी जिंगपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति जिंताओं को सीपीसी की मीटिंग से निकाला गया, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: October 22, 2022 06:15 PM2022-10-22T18:15:50+5:302022-10-22T18:15:50+5:30

जिंताओ (79) राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा गया।

Former Chinese president Hu Jintao escorted out of meeting in front of Xi Jinping Watch Video | चीन: बड़ी बेअदबी से शी जिंगपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति जिंताओं को सीपीसी की मीटिंग से निकाला गया, देखें वीडियो

चीन: बड़ी बेअदबी से शी जिंगपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति जिंताओं को सीपीसी की मीटिंग से निकाला गया, देखें वीडियो

Highlightsवीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई देते हैं और उनके हाथों में एक कागज हैजिंताओं को जिंगपिंग से कुछ कहते देखा गया जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलायाचीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का महासम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ

बीजिंग: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का महासम्मेलन शनिवार को नाटकीय अंदाज में सपंन्न हुआ और मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ को जबरन मीटिंग से बाहर कर दिया गया। जब उन्हें मीटिंग से निकाला जा रहा था तब राष्ट्रपति शी जिंगपिंग वहीं बैठे थे और उन्होंने जिंगपिंग से कुछ कहा भी। 

दरअसल, जिंताओ (79) राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा।  माना जा रहा है कि वे दो व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे। यह घटना तब हुई जब 2,296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी। 

इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जिंताओ खुद को बाहर किए जाने पर सुरक्षाकर्मियों से प्रतिवाद करते हुए दिखाई देते हैं। जिंताओ ने वर्ष 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था। 

वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई देते हैं और उनके हाथों में एक कागज दिखता है। वह दो लोगों से उन नेताओं की घबराहट के बारे में बात करते दिखते हैं जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे। अंतत:, वह बाहर निकलते हैं। जिंताओं को जिंगपिंग से कुछ कहते देखा गया जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलाया और प्रधानमंत्री ली केकियांग को थपकी दी। 

इसके बाद जिंताओ को दो लोगों के साथ बाहर जाते देखा गया लेकिन उनकी निकासी के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिंताओ ने न केवल महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया बल्कि पूरे सत्र के दौरान भी मौजूद रहे। सीपीसी की सभी बैठकें अति गोपनीय तरीके से होती हैं और इस तरह की घटना दुर्लभ है।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Former Chinese president Hu Jintao escorted out of meeting in front of Xi Jinping Watch Video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे