Ashraf Ghani News: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को देश छोड़कर भाग गए। इस बीच यूएई ने कहा कि पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी मेरे देश में हैं।
पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी यूएई में हैं। यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से सीएनएन को भेजे गए एक बयान में कहा गया है। यूएई विदेश मंत्रालय ने कहा कि मानवीय आधार पर पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को शरण दिया है।
युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गये। रूस की आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को एक खबर में यह दावा किया।
गौरतलब है कि रविवार को काबुल पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिका समर्थित गनी सरकार गिर गयी और राष्ट्रपति देश-विदेश के सामान्य लोगों की तरह देश छोड़ने पर मजबूर हो गए। काबुल स्थित रूसी दूतावास का हवाला देते हुए रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने खबर दी है कि 72 वर्षीय राष्ट्रपति गनी नकदी से भरा हेलीकॉप्टर लेकर काबुल से भागे।
खबर में दूतावास के एक कर्मचारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘ उनके (गनी के) शासन के समाप्त होने के कारणों को, गनी के वहां से भागने के तरीके से जोड़कर देखा जा सकता है। चार कारें नकदी से भरी हुई थीं और उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की, लेकिन सारी नकदी हेलीकॉप्टर में नहीं भरी जा सकी और उन्हें कुछ नकदी रनवे पर ही छोड़नी पड़ गई।’’
हालांकि, तास ने दूतावास के कर्मचारी का नाम नहीं दिया है, लेकिन रूसी दूतावास की प्रवक्ता निकिता इशेंको के हवाले से रूसी वायर सेवा ‘स्पूतनिक’ ने खबर दी है कि काबुल से भागने के दौरान गनी के काफिले में नकदी से भरी कारें शामिल थीं। इशेंको ने कहा, ‘‘उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की लेकिन जगह की कमी से ऐसा नहीं हो पाया। कुछ पैसा रनवे पर ही रह गया।’’