अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे विदेश सचिव श्रृंगला

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:54 AM2021-09-02T08:54:00+5:302021-09-02T08:54:00+5:30

Foreign Secretary Shringla to hold meeting with US officials | अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे विदेश सचिव श्रृंगला

अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे विदेश सचिव श्रृंगला

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला बुधवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे।श्रृंगला उन चुनिंदा विदेशी अधिकारियों में शामिल हैं जो अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद जो बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए शहर में हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अमेरिका यात्रा पर आए भारतीय राजनयिक के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम आपको तयशुदा बैठक के बारे में समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे।’’ श्रृंगला न्यूयॉर्क से वाशिंगटन पहुंचे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। भारत अगस्त के लिए संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय शक्तिशाली शाखा का अध्यक्ष था। अमेरिका की राजधानी में उनकी बैठकों के बारे में कोई अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है। हालांकि, भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच वार्ता में अफगानिस्तान और आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन का मुद्दा शीर्ष पर रहने की संभावना है। क्वाड में चार देश ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इस साल प्रत्यक्ष तरीके से क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla to hold meeting with US officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :State Department