विदेश सचिव श्रृंगला ने ब्लिंकन से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

By भाषा | Published: September 2, 2021 11:59 PM2021-09-02T23:59:14+5:302021-09-02T23:59:14+5:30

Foreign Secretary Shringla meets Blinken, discusses bilateral relations, situation in Afghanistan | विदेश सचिव श्रृंगला ने ब्लिंकन से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

विदेश सचिव श्रृंगला ने ब्लिंकन से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे श्रृंगला ने उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ''विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात की। द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा हुई।'' शेरमेन के साथ बैठक के दौरान विदेश सचिव ने स्वास्थ्य सेवा, रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा की। बागची ने कहा, '' उन्होंने अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अलावा कोविड-19 महामारी के हालात की भी समीक्षा की। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla meets Blinken, discusses bilateral relations, situation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे