विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को नियंत्रित कर लेंगे : कमला हैरिस
By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:47 IST2020-11-16T22:47:24+5:302020-11-16T22:47:24+5:30

विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को नियंत्रित कर लेंगे : कमला हैरिस
वाशिंगटन, 16 नवंबर अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह मानकर, देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क हों।
अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक कुल 1.1 करोड़ से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 246,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
हैरिस ने ट्वीट कर कहा, “ बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह मानकर, देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क हों।”
उनकी यह टिप्पणी अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच आयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।