फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:44 IST2021-07-24T19:44:33+5:302021-07-24T19:44:33+5:30

Flood situation due to heavy rain in Philippine, thousands of people evacuated | फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

मनीला, 24 जुलाई (एपी) फिलीपीन की राजधानी और बाहरी इलाकों में कई दिनों से हो रही मॉनसूनी बारिश के चलते उफनाई नदियों और बाढ़ की स्थिति के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आश्रय स्थलों में विस्थापितों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रखने के लिए और अधिक शिविर खोले गए जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एक बड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण राजधानी क्षेत्र के मरिकिना शहर में लगभग 15 हजार निवासियों को रातभर में निकाला गया।

मरिकिना ने मेयर मार्सलीनो टेडरो ने एबीएस सीबीएन न्यूज को बताया कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के खतरे को देखते हुए यदि बाढ़ की स्थिति का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो हालात से निपटना कठिन हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flood situation due to heavy rain in Philippine, thousands of people evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे