जासूसी मामले में ईरान की जेल में कैद ईरानी-ब्रिटिश नागरिक की पांच साल की सजा खत्म हुई

By भाषा | Updated: March 7, 2021 21:43 IST2021-03-07T21:43:17+5:302021-03-07T21:43:17+5:30

Five-year sentence for Iranian-British citizen ends in Iran prison in espionage case | जासूसी मामले में ईरान की जेल में कैद ईरानी-ब्रिटिश नागरिक की पांच साल की सजा खत्म हुई

जासूसी मामले में ईरान की जेल में कैद ईरानी-ब्रिटिश नागरिक की पांच साल की सजा खत्म हुई

तेहरान, सात मार्च (एपी) जासूसी के आरोप में पांच साल तक ईरान की जेल में रखी गयी एक ब्रिटिश-ईरानी महिला की सजा रविवार को समाप्त हो गई। उनके वकील ने कहा, हालांकि उस पर एक नया मुकदमा चल रहा है और अभी वह घर नहीं लौट सकती है।

वकील ने कहा कि नाज़नीन ज़घारी-रैटक्लिफ तेहरान की राजधानी में अपने माता-पिता के घर पर नजरबंद हैं।

ईरान की सरकारी मीडिया ने रविवार को कहा कि उसे 13 मार्च को फिर से नए आरोपों के लिए अदालत में बुलाया गया है, जिसमें "दुष्प्रचार करना" भी शामिल है।

लंबे समय से चल रहे इस मामले की वजह से ब्रिटेन और ईरान के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण हो गये हैं और ईरान को अंतरराष्ट्रीय नाराजगी का समाना करना पड़ा है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने रविवार को ज़घारी-रैटक्लिफ की सजा खत्म होने का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने ईरान से रैटक्लिफ को घर लौटने की अनुमति देने के लिए कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-year sentence for Iranian-British citizen ends in Iran prison in espionage case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे