जर्मनी में पांच ताजिक व्यक्तियों पर आईएस समूह के सदस्य होने का आरोप लगाया गया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:34 IST2021-02-15T19:34:58+5:302021-02-15T19:34:58+5:30

Five Tajik individuals accused of being members of IS group in Germany | जर्मनी में पांच ताजिक व्यक्तियों पर आईएस समूह के सदस्य होने का आरोप लगाया गया

जर्मनी में पांच ताजिक व्यक्तियों पर आईएस समूह के सदस्य होने का आरोप लगाया गया

बर्लिन, 15 फरवरी (एपी) जर्मनी में पांच ताजिक पुरुषों पर इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, उन पर जर्मनी में इस आतंकवादी संगठन के एक सेल में शामिल होने का आरोप है। जर्मन अभियोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संघीय अभियोजकों ने ड्यूसेल्डॉर्फ की अदालत में अभियोग दायर किया, जहां पिछले महीने इन पांच के एक कथित सहयोगी को जर्मन सेल की स्थापना और दो सुनियोजित हमलों में सहयोग करने के लिए दोषी ठहराया गया था। उसे सात साल जेल की सजा सुनाई गई है।

संदिग्धों की पहचान फरहोदशोह के., मुहम्मदली जी., अजीजजॉन बी., सुनातुलोख के. और कोमरोन बी. के रूप में की गई।

अभियोजकों का कहना है कि अजीजजॉन बी. ने प्रचार करने वाले चैनलों का संचालन किया और आईएस के एक रूसी और ताजिक-भाषा वाले ऑनलाइन नेटवर्क के लिए धन इकट्ठा करने में मदद की।

उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आईएस सदस्यों की भर्ती की, जिसके परिणामस्वरूप 2019 की शुरुआत में पश्चिमी जर्मनी में एक सेल की स्थापना हुई, जिसका मकसद जर्मनी में हमले करना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Tajik individuals accused of being members of IS group in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे