पुलिस से बचने के लिए म्यांमा में पांच लोग इमारत से कूदे, दो की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:26 IST2021-08-11T17:26:53+5:302021-08-11T17:26:53+5:30

Five people jumped from building in Myanmar to escape from police, two died | पुलिस से बचने के लिए म्यांमा में पांच लोग इमारत से कूदे, दो की मौत

पुलिस से बचने के लिए म्यांमा में पांच लोग इमारत से कूदे, दो की मौत

बैंकॉक, 11 अगस्त (एपी) म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में एक अपार्टमेंट की इमारत में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही छापेमारी से बचने के लिए पांच लोग इमारत से कूद गए। सरकार एवं मीडिया की खबरों में बुधवार को बताया गया कि कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार रात को हुई छापेमारी के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने रेडियो बातचीत में कहा कि पांच लोग - चार पुरुष और एक महिला- पकड़े जाने से पहले इमारत से कूद गए। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और दो को घातक चोट आई है।

हालांकि, बुधवार को सरकार ने एक बयान में कहा कि घटना में आठ लोग शामिल थे। उसने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई, तीन अस्पताल में भर्ती हैं और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के लिए जिम्मेदार क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एक पड़ोसी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों से बचने के प्रयास में पांच लोग छत पर चढ़ गए और कहीं और जाने की जगह न मिलने पर वे गली में कूद गए।

सरकार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह जानकारी मिलने पर छापा मारा कि अपार्टमेंट में विस्फोटक हो सकते हैं, और पटाखे, बारुद और "हस्तनिर्मित हथगोले" सहित विभिन्न वस्तुओं को जब्त किया।

जब से सेना ने फरवरी में आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हटा दिया और सत्ता पर कब्जा कर लिया, देश भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल पड़ा है।

राजनीतिक कैदियों के लिए स्वतंत्र सहायता संघ द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार तख्तापलट के बाद से अधिकारियों द्वारा 900 से अधिक लोगों की जान ली जा चुकी है जिनमें से अधिकतर सरकार विरोधी प्रदर्शनों का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people jumped from building in Myanmar to escape from police, two died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे