पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:55 IST2021-04-04T16:55:55+5:302021-04-04T16:55:55+5:30

Fishing boat submerged in East China, 12 dead, four missing | पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

बीजिंग, चार अप्रैल (एपी) चीन के झेजियांग प्रांत में समुद्र में रविवार को मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, चालक दल के 20 सदस्यों में से चार को जीवित बचा लिया गया और लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

इसने बताया कि समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र को आज सुबह 4:28 बजे नौका के पलटने के बारे में सूचना मिली।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजे गए और पास में मछली पकड़ रहीं अन्य नौकाएं भी राहत अभियान में लग गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fishing boat submerged in East China, 12 dead, four missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे