ब्लैक होल की पहली ऐतिहासिक तस्वीर हुई जारी, इवेंट हराइज़न टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने पाई अभूतपूर्व सफलता

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2019 19:04 IST2019-04-10T19:04:05+5:302019-04-10T19:04:05+5:30

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खगोलविद् और ब्लैक होल के एक विशेषज्ञ पॉल मैक्नमारा ने कहा, ब्लैक होल में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण है कि तारे 20 वर्ष में इसकी परिक्रमा करते हैं। हमारी सौर प्रणाली में आकाशगंगा की परिक्रमा में 23 करोड़ साल लगते हैं।

First Image of a Black Hole taken by Event Horizon Telescope | ब्लैक होल की पहली ऐतिहासिक तस्वीर हुई जारी, इवेंट हराइज़न टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने पाई अभूतपूर्व सफलता

ब्लैक होल की पहली ऐतिहासिक तस्वीर हुई जारी, इवेंट हराइज़न टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने पाई अभूतपूर्व सफलता

HighlightsEHT के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शेफर्ड एस डोएलेमैन ने यह भी कहा कि यह  वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे 200 से अधिक शोधकर्ताओं की एक टीम ने पूरा किया है।ब्लैक होल में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण है कि तारे 20 वर्ष में इसकी परिक्रमा करते हैं। ब्लैक होल का पूरा विवरण एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित किया गया है।

खगोलविदों ने इतिहास में पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर जारी की है। खगोलविदों के मुताबिक ये एक दूर के आकाशगंगा में स्थित है। इससे पहले ब्लैक होल की अब तक परिकल्पना ही की गई थी। इसे इवेंट हराइजन टेलीस्कोप की मदद से ली गई है। इवेंट हराइजन टेलीस्कोप को मुख्य रूप से तस्वीर लेने के लिए ही बनाया गया है। इसका लंबे समय से इंतजार था।

ब्लैक होल को 40 बिलियन किमी के पार - पृथ्वी के आकार का तीन मिलियन गुना है। वैज्ञानिकों  ने इसके "एक राक्षस" जैसा बताया है। ब्लैक होल 500 मिलियन ट्रिलियन किमी दूर है। इसे दुनिया भर में आठ दूरबीनों के नेटवर्क द्वारा खींचा गया है। इसका पूरा विवरण एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित किया गया है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खगोलविद् और ब्लैक होल के एक विशेषज्ञ पॉल मैक्नमारा ने कहा, ‘‘पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से वैज्ञानिकों ने देखा है कि हमारी आकाशगंगा के केंद्र में कुछ बहुत चमकीला है।’’ उन्होंने बताया कि ब्लैक होल में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण है कि तारे 20 वर्ष में इसकी परिक्रमा करते हैं। हमारी सौर प्रणाली में आकाशगंगा की परिक्रमा में 23 करोड़ साल लगते हैं।

EHT के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शेफर्ड एस डोएलेमैन ने कहा,' हमने ब्लैक होल की तस्वीर सबसे पहले ली है। हमने जो देखा, वो हमारी सोच से भी ज्यादा अदृश्य था। हमने इसे देखा भी है।'

EHT के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शेफर्ड एस डोएलेमैन ने यह भी कहा कि यह  वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे 200 से अधिक शोधकर्ताओं की एक टीम ने पूरा किया है।

Web Title: First Image of a Black Hole taken by Event Horizon Telescope

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे