पाकिस्तान में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:40 IST2021-12-13T17:40:08+5:302021-12-13T17:40:08+5:30

First case of 'Omicron' pattern confirmed in Pakistan | पाकिस्तान में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि

पाकिस्तान में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पहले मामले की पुष्टि हुई है। इस नए स्वरूप से कराची की एक महिला संक्रमित पाई गई है जिसका टीकाकरण नहीं हुआ है।

राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने 57 वर्षीय महिला के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि की है। महिला को कुछ दिन पहले कोविड के नए स्वरूप से संक्रमित होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एनसीओसी ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने पुष्टि की है कि कराची के हालिया संदिग्ध नमूने में ‘ओमीक्रोन स्वरूप’ मिला है। उसने कहा कि यह पहला पुष्ट मामला है।

पिछले हफ्ते महिला को सबसे पहले जिस आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसने भी पुष्टि की है कि जीन-सीक्वेंसिंग के जरिए महिला के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित होने का पता चला है।

बयान में अस्पताल ने बताया कि महिला अब घर पर है और ठीक है। उसमें कहा गया है कि अबतक अस्पताल में किसी अन्य मरीज के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 244 नए मरीज मिले हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,89,293 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 28,836 हो गई है।

अबतक 5.7 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 8.4 करोड़ लोगों का आंशिक टीकाकरण हुआ है। पाकिस्तान की कुल आबादी 22 करोड़ से ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of 'Omicron' pattern confirmed in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे