अमेरिका के बफेलो में गोलीबारी, कुछ लोग घायल

By भाषा | Updated: February 10, 2021 09:05 IST2021-02-10T09:05:48+5:302021-02-10T09:05:48+5:30

Firing in America's Buffalo, some people injured | अमेरिका के बफेलो में गोलीबारी, कुछ लोग घायल

अमेरिका के बफेलो में गोलीबारी, कुछ लोग घायल

बफेलो (अमेरिका) नौ फरवरी (एपी) अमेरिका के मिनिसोटा राज्य के बफेलो में एक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को हुई गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

बफेलो पुलिस विभाग के कार्यालय की प्रबंधक कैली प्रेसटिज ने बताया कि मिनियापोलिस से 64 किलोमीटर दूर बफेलो के एलिना क्लीनिक में गोलीबारी हुई। इस शहर की आबादी करीब 15,000 है।

प्रेसटिज ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह हमलावर है या नहीं। साथ ही कितने लोग घायल हुए हैं और किसी के मारे जाने की भी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रवक्ता केविन स्मिथ ने कहा कि एजेंसी के विशेषज्ञ घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन उन्होंने क्लीनिक में विस्फोट की खबरों की पुष्टि नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing in America's Buffalo, some people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे