ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का पांचवां मामला सामने आया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:18 IST2021-11-29T19:18:42+5:302021-11-29T19:18:42+5:30

Fifth case of Omicron form of Kovid-19 reported in Australia | ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का पांचवां मामला सामने आया

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का पांचवां मामला सामने आया

कैनबरा, 29 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन का देश में पांचवां मामला सामने आने के बाद सीमा पर पाबंदियों में ढील देने की योजना में कम से कम दो हफ्ते की देर करने की सोमवार को घोषणा की।

न्यू साउथ वेल्स प्रांत के अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि दक्षिण अफ्रीका से सिडनी पहुंचे दो यात्री नये स्वरूप के आस्ट्रेलिया के प्रथम मामले हैं। दोनों का पूर्ण टीकाकरण हुआ था और इनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं तथा वे सिडनी में पृथक-वास में रह रहे हैं।

प्रांतीय सरकार ने कहा कि सोमवार को सिडनी में दो और मामलों की पुष्टि हुई। वे रविवार को दक्षिण अफ्रीका से एक उड़ान से आस्ट्रेलिया की सर्वाधिक आबादी वाले प्रांत में आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि जोहानिसबर्ग से पिछले बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पहुंचे एक दक्षिणी अफ्रीकी व्यक्ति के भी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को फैसला किया कि बुधवार से सीमा पर पाबंदियों मे ढील देनकी योजना को 15 दिसंबर तक टाल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने टीकाकरण करा चुके छात्रों एवं कुशल श्रमिकों को सिडनी व मेलबर्न हवाईअड्डे बगैर पृथकवास में रहे आने की अनुमति देने की घोषणा की थी।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘मामलों की संख्या खुद में कोई मुद्दा नहीं है। यह इस बारे में है कि क्या लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं या क्या यह आपके अस्पतालों का बोझ बढ़ाने जा रहा है।’’

वहीं, न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया तथा राजधानी कैनबरा में विदेश से आने वाले सभी लोगों को 72 घंटे तक पृथक-वास में रखने का निर्णय लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth case of Omicron form of Kovid-19 reported in Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे