अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने दुख और आक्रोश व्यक्त किया

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:50 PM2021-04-17T13:50:28+5:302021-04-17T13:50:28+5:30

Family members of those killed in US firing incident expressed grief and outrage | अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने दुख और आक्रोश व्यक्त किया

अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने दुख और आक्रोश व्यक्त किया

वाशिंगटन, 17 अप्रैल अमेरिका के इंडियानापोलिस में स्थित ‘फेडएक्स’ कंपनी के परिसर में गोलीबारी की घटना में मारे गए भारतीय अमेरिकी मूल के लोगों के परिजन ने आक्रोश और डर व्यक्त किया है।

गोलीबारी की घटना में सिख समुदाय के चार लोगों समेत आठ की मौत हो गई थी।

मृतका अमरजीत जोहल की नातिन कोमल चौहान ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, “बहुत हो चुका, हमारा समुदाय बहुत सदमा झेल चुका है।”

उन्होंने कहा, “बेहद दुख से बताना पड़ रहा है कि इंडियानापीलोस में फेडएक्स परिसर में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में मेरी नानीजी अमरजीत कौर जोहल शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि उस परिसर में काम करने वाले उनके परिवार के अन्य कई सदस्य भी सदमे में हैं।

चौहान ने कहा, “मेरी नानी और मेरे परिवार को काम करने की जगह पर या प्रार्थना करने के स्थान पर या कहीं भी असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।”

गोलीबारी में मारे गए जसविंदर सिंह को इस महीने वेतन मिलने वाला था और वह किसी काम से रात से ड्यूटी कर रहे थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार सिंह के एक रिश्तेदार हरजाप सिंह ढिल्लों ने कहा, “वह बेहद साधारण व्यक्ति थे। वह प्रार्थना करते और ध्यान लगाते थे और सामुदायिक सेवा करते थे।”

छः महीने पहले फेडएक्स में काम करना शुरू करने वाली अमरजीत सेखों की भी गोलीबारी में मौत हो गई। उनके परिवार में उनके दो किशोर बेटे हैं जो अभी अपनी मां की मौत के सदमे में हैं।

सेखों की रिश्तेदार रिंपी गिरन ने कहा कि वह सेखों के बेटे को उसकी मां की मौत के बारे में समझाने की कोशिश कर रही हैं।

खबर के अनुसार उन्होंने कहा, “उसे क्या बताएं हम तय नहीं कर पा रहे हैं। पिछली रात अचानक उसकी मां काम पर गई और वापस नहीं आई।”

कंपनी के परिसर में काम करने वाले सिख समुदाय के अन्य लोगों ने भी घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family members of those killed in US firing incident expressed grief and outrage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे