ट्रंप को दोषी ठहराने में नाकामी ने अमेरिकी सीनेट के इतिहास की प्रतिष्ठा धूमिल की: डेमोक्रेटिक पार्टी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 11:58 IST2021-02-14T11:58:11+5:302021-02-14T11:58:11+5:30

Failure to convict Trump tarnishes US Senate history: Democratic Party | ट्रंप को दोषी ठहराने में नाकामी ने अमेरिकी सीनेट के इतिहास की प्रतिष्ठा धूमिल की: डेमोक्रेटिक पार्टी

ट्रंप को दोषी ठहराने में नाकामी ने अमेरिकी सीनेट के इतिहास की प्रतिष्ठा धूमिल की: डेमोक्रेटिक पार्टी

(ललित के झा)

वाशिंगटन,14 फरवरी अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को छह जनवरी को कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा भड़काने के आरोपों से बरी करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की कड़ी आलोचना की और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को बरी करने के उनके वोट ‘‘अमेरिकी सीनेट के इतिहास की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले वोट के तौर पर याद किए जाएंगे’’।

अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ ट्रंप को शनिवार को बरी कर दिया गया।

ट्रंप के खिलाफ चार दिन चली सुनवाई के बाद 100 सदस्यीय सीनेट ने महाभियोग के पक्ष में 57 मत और इसके विरोध में 43 मत डाले। ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए 10 और मतों की आवश्यकता थी।

ट्रंप पर आरोप था कि अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी को उनके समर्थकों ने जो हिंसा की थी, उसे उन्होंने भड़काया था।

रिपब्लिकन पार्टी के सात सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ मतदान किया।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा ,‘‘ छह जनवरी की तारीख अमेरिका के इतिहास में कलंक के रूप में जानी जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराने में नाकामी अमेरिका के इतिहास की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले मतदान के तौर पर जानी जाएगी।’’

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा जिन रिपब्लिकन सांसदों ने दोषी नहीं ठहराए जाने के पक्ष में मतदान किया, उन्होंने इस वोट के साथ संविधान, देश और अमेरिकी की जनता को छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीनेट में आज रिपब्लिकन पार्टी के डरपोक नेताओं के समूह को देखा, जिनके पास स्पष्ट रूप से और कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि वे अपना पद बचाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Failure to convict Trump tarnishes US Senate history: Democratic Party

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे