येरुशलम: रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से हुई घोषणा के मुताबिक, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ने राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग से आधिकारिक तौर पर माफ़ी मांगी है।
हर्ज़ोग के ऑफिस ने कहा, "राष्ट्रपति कार्यालय इसे एक खास याचिका मानता है जिसके दूरगामी नतीजे होंगे। सभी ज़रूरी आकलन मिलने के बाद, राष्ट्रपति इस मामले पर ध्यान से और सोच-समझकर विचार करेंगे।"
इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हर्ज़ोग को लेटर भेजकर नेतन्याहू को माफ़ी देने की विनती की थी। नेतन्याहू ने चल रही कानूनी कार्रवाई के दौरान लगातार खुद को बेगुनाह बताया है।