"वाइल्ड" की शूटिंग से पहले डर और घबराहट का किया सामना : वीदरस्पून

By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:45 IST2021-06-17T20:45:53+5:302021-06-17T20:45:53+5:30

Faced fear and panic before shooting 'Wild': Witherspoon | "वाइल्ड" की शूटिंग से पहले डर और घबराहट का किया सामना : वीदरस्पून

"वाइल्ड" की शूटिंग से पहले डर और घबराहट का किया सामना : वीदरस्पून

लॉस एंजिलिस, 17 जून हॉलीवुड अभिनेत्री रीज़ वीदरस्पून ने खुलासा किया है कि उनकी 2014 में आई फिल्म ‘वाइल्ड’की शूटिंग से पहले उन्हें बेहद डर लगता था और घबराहट होती थी।

45 वर्षीय अदाकारा ने इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक जीन-मार्क वैली के साथ काम किया था। इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था। यह फिल्म 2012 में लेखक चेरिल स्ट्रायड द्वारा लिखे गए संस्मरण पर आधारित थी। इस संस्मरण में चेरिल ने पैसिफिक क्रेस्ट ट्रेकिंग रूट के आस-पास अपनी 1100 मील लंबी यात्रा का उल्लेख किया है, जिसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

एक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में वीदरस्पून ने खुलासा किया कि डर और घबराहट से निपटने के लिए उन्होंने सम्मोहन पद्धति का सहारा लिया था। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें बेहद डर और घबराहट हुआ करती थी। दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, ‘‘कई पहलू हैं, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी। फिल्म में नग्नता, कामुकता और मादक पदार्थ का उपयोग समेत कैमरे के सामने अकेले रहना जैसे कई पहलू थे, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी।’’

गौरतलब है कि ‘वाइल्ड’ को वैश्विक स्तर पर खूब सराहना मिली थी। इसके लिए वीदरस्पून को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faced fear and panic before shooting 'Wild': Witherspoon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे