सेवानिवृत्त कार्डिनल के कोरोना वायरस वीडियो को लेकर फेसबुक ने चेतावनी जारी की

By भाषा | Published: January 17, 2021 04:32 PM2021-01-17T16:32:24+5:302021-01-17T16:32:24+5:30

Facebook issued a warning regarding the corona virus video of a retired cardinal | सेवानिवृत्त कार्डिनल के कोरोना वायरस वीडियो को लेकर फेसबुक ने चेतावनी जारी की

सेवानिवृत्त कार्डिनल के कोरोना वायरस वीडियो को लेकर फेसबुक ने चेतावनी जारी की

मेक्सिको सिटी, 17 जनवरी (एपी) फेसबुक ने मेक्सिको के सेवानिवृत्त कार्डिनल जुआन सैंडोवल इनिगुएज के एक ‘चैट’ पर चेतावनी स्क्रीन लगाई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कोरोना वायरस के टीकों में शैतानी माइक्रोचिप लगा हुआ है।

फेसबुक स्क्रीन पर दर्शकों को चेतावनी दी गई है, ‘‘यह पोस्ट कोविड-19 के बारे में उस सूचना को दोहराता है, जिसे तथ्यों की निष्पक्ष जांच करने वाले गलत बताते हैं।’’

सैंडोवल इनिगुएज गुआडालाजारा के एमिरेटस आर्कबिशप हैं, जो 75 वर्ष की उम्र में 2011 में सेवानिवृत्त हो गए। मार्च में वह 88 वर्ष के हो गए।

इस वीडियो में वह ‘‘एक चिप का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि इसे उन्होंने आपको नियंत्रित करने के लिए योजना के तहत डाला है। यह क्रूरता है।’’

इस वीडियो का शीर्षक है, ‘‘ईसा मसीह के बगैर नई दुनिया का षड्यंत्र।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook issued a warning regarding the corona virus video of a retired cardinal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे