भारी संख्या में Facebook ‌डिलीट कर रहे हैं लोग, FB को 4875 अरब का घाटा

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 26, 2018 09:50 IST2018-03-26T07:02:20+5:302018-03-26T09:50:57+5:30

कैंब्रिज एनालिटिका का फेसबुक से डाटा घपला मामला सामने आने के बाद एफबी के शेयर साल 2012 से भी ज्यादा नीचे गिर गए।

Facebook fell 13 percent this week, roughly $75 billion in market capitalization | भारी संख्या में Facebook ‌डिलीट कर रहे हैं लोग, FB को 4875 अरब का घाटा

भारी संख्या में Facebook ‌डिलीट कर रहे हैं लोग, FB को 4875 अरब का घाटा

Highlightsफेसबुक के शेयर भाव 13 फीसदी तक टूटेफेसबुक की एक शेयर की कीमत 160 यूएस डॉलर से भी नीचे गिरीफेसबुक को बीते एक सप्ताह में खराबों का घाटाएपल के सीईओ टीम कुक ने हालात सुधारने की दी सलाह

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की हालत खस्ता है। एक तरफ बाजार में उनके शेयरों के भाव आश्चर्यजनक रूप से नीचे गिरे हैं, तो दूसरी ओर दुनिया में रसूख रखने वाले लोग और कंपनियां उससे अपना नाता तोड़ रही हैं। ये कंपनियां ना केवल अपने पेजेज फेसबुक से डिलीट कर रही है बल्कि एफबी को दिए जाने वाले अपने विज्ञापन बंद कर रही हैं।

सीएनबीसी डॉट कॉम के अनुसार इस सप्ताह में फेसबुक को अपनी कुल पूंजी में 75 बिलियन यूएस डॉलर का घाटा लगा है। इसे भारतीय रुपयों में आंकेंगे तो करीब 4875 अरब रुपयों का घाटा एफबी को बीते सप्ताह में हो चुका है। और यह दौर अभी जारी है। सीएनबीसी के मुताबिक मार्केट में एफबी के शेयरों में करीब 13 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। एफबी के एक शेयर की कीमत रविवार को महज 159.39 यूएस डॉलर रह गया। 

एफबी की शेयर मार्केट में ऐसी हालत साल 2012 में भी नहीं हुई थी, जब एफबी के बाजार भाव गर्त में चले गए थे। बीबीसी की एक खबर के अनुसार साल 2012   न्यूयार्क में शेयरों की कीमत में 11 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली थी जिससे वो अब तक के सबसे निचले स्तर यानी 23.94 डॉलर पर गिर गया था। लेकिन तब कंपनी की कुल पूंजी इतनी अधिक नहीं थी। इसलिए घाटा 15.7 करोड़ डॉलर का ही हुआ था।

एक तरफ बाजार में भारी नुकसान झेल रही कंपनी को दूसरी ओर डाटा लीक करने को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां एफबी से मुंह मोड़ रही हैं। पिछले सप्ताह कैंब्रिज एनालिटिका और एफबी डाटा लीक मामला सामने आने के बाद लोगों ने फेसबुक डिलीट करना शुरू कर दिया है। इस होड़ में अभी तक टेस्ला, स्पेस एक्स, कॉमर्जबैंक और मोजला जैसी बड़ी कंपिनयां शामिल हो चुकी हैं। एपल के सीईओ टीम कुक ने भी फेसबुक को लोगों की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

ब्रिटेन और यूएस के सभी बड़े अखबारों में माफीनामा प्रकाशित कराने के बावजूद यूरोपीय कंपनियां एफबी से नाता तोड़ रही हैं। मोजला ने अपने एक बयान कहा, 'हम फेसबुक से फिलहाल दूरी बना रहे हैं। हमारे पेज पर अभी कुछ भी पोस्ट नहीं किया जाएगा। यहां तक कि फायरफॉक्स में फेसबुक को दिए जा रहे विज्ञापन पर भी रोक लगा दी है।' इसके अलावा कॉमर्जबैंक ने भी फेसबुक को दिए जाने वाले अपने विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। 

ब्रीटेन के चैनल 4 पर इस खबर के खुलासे कि फेसबुक ने डाटा लीक कर डोनांड ट्रंप के पक्ष में काम करने वाली कैंब्रिज एनालिटिका को 5 करोड़ लोगों की निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया, के बाद लोगों में फेसबुक अकाउंट और पेज डिलीट करना शुरू कर दिया है। इस बाबात सोशल मीडिया पर #deletefacebok अभियान भी चल रहा है। इसमें व्हाट्सएप के को फाउंडर ब्रायन एक्टन, टेस्ला व स्पेस एक्स के सीईओ एलॉन मस्क भी शामिल हो गए हैं।

गूगल पर फेसबुक डिलीट कैसे करें हो रहा है सर्च

यूरोपीय देशों में फेसबुक डिलीट कैसे करें को बहुत से लोग गूगल पर ढूंढ रहे हैं। नेटइंप्रेसिव डॉट कॉम के अनुसार पिछले सप्ताह यूके में फेसबुक डिटील करने के का तरीके जानने वाले कीवर्ड्स पर करीब 423 फीसदी तक बढोतरी देखी गई।

मैशबल डॉट कॉम के अनुसार गूगल पर Delete Facebook इस कीवर्ड को बीते पांच सालों में इतना नहीं ढूंढ़ा गया था, जितना कैं‌ब्रिज एनालिटिका कांड सामने आने के बाद ढूंढ़ा गया है।

Web Title: Facebook fell 13 percent this week, roughly $75 billion in market capitalization

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे