सोमाली सेना के दो शिविरों में विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:09 IST2021-04-03T18:09:26+5:302021-04-03T18:09:26+5:30

Explosion in two camps of Somali army kills at least nine soldiers | सोमाली सेना के दो शिविरों में विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत

सोमाली सेना के दो शिविरों में विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत

मोगादिशु (सोमालिया), तीन अप्रैल (एपी) सोमाली सेना के दो शिविरों में एक ही समय पर हुए विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों को भी ‘भारी नुकसान’ पहुंचाया गया है।

इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब ने ली है।

यहां के निवासियों ने बताया कि ये हमले लोअर शाबेले क्षेत्र के बरीरे और अवधेगलेह गांव में हुई। यह स्थान मोगादिशु से 75 किलोमीटर दूर है।

स्थानीय मीडिया से बातचीत में सोमाली नेशनल आर्मी के जनरल ओदावा यूसूफ रागेह ने इन दो हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि अल-शबाब को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वे कुछ मरे अपने कमांडरों का शव भी नहीं ले जा सके। उन्होंने बताया कि सेना भागे हुए हमलावरों का पीछा कर रही है।

सरकार की पैदल सेना के कमांडर जनरल मोहम्मद ताहिल बिहली ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ‘‘ हमारे नौ सैनिकों की मौत हुई और 11 अन्य घायल हो गए। हमने शबाब के 60 मिलिशिया को एक स्थान पर जबकि 17 को अन्य शिविर के निकट मार गिराया।’’

वहीं अल-शबाब के प्रवक्ता शेख अब्दुल्लाजीज अल-मुसाब ने कहा कि समूह ने 47 सरकारी सैनिकों को मार गिराया।

ऐसा डर है कि सोमालिया के मौजूदा राजनीतिक संकट की वजह से अल-कायदा संबद्ध इस संगठन का हौसला मजबूत हो रहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद पर पद से हटने का दबाव है और फरवरी में होने वाले चुनाव आयोजित नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in two camps of Somali army kills at least nine soldiers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे