इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट, एक की मौत, 12 घायल

By भाषा | Updated: April 15, 2021 19:55 IST2021-04-15T19:55:54+5:302021-04-15T19:55:54+5:30

Explosion in Iraq's capital Baghdad, one killed, 12 injured | इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट, एक की मौत, 12 घायल

इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट, एक की मौत, 12 घायल

बगदाद, 15 अप्रैल (एपी) इराक की राजधानी बगदाद में बृहस्पतिवार को एक बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गये। इराकी सेना ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट हबीबिया के निकट सद्र शहर क्षेत्र में हुआ।

सेना ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 घायल हो गये।

बयान के अनुसार विस्फोट की घटना में पांच वाहन जलकर नष्ट हो गये। हालांकि यह नहीं बताया गया कि विस्फोट किस वजह से हुआ।

इराकी राजधानी में विस्फोट की घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में कम हो गई हैं, खासकर 2017 में इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद। जनवरी में इराकी राजधानी में एक व्यस्त बाजार में दो आत्मघाती बम हमलों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गये थे।

बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in Iraq's capital Baghdad, one killed, 12 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे