अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल

By भाषा | Updated: September 30, 2021 09:17 IST2021-09-30T09:17:23+5:302021-09-30T09:17:23+5:30

Explosion in an apartment in Dallas, USA, injuring eight | अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल

अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल

डलास (अमेरिका), 30 सितंबर (एपी) दक्षिण डलास में एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार सुबह विस्फोट होने से चार दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए। इनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है।

‘डलास फायर-रेस्क्यू’ ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी दो मंजिला परिसर में प्राकृतिक गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद वहां जांच कर रहे थे। विस्फोट के कारण इमारत के आंशिक रूप से गिरने से ठीक पहले परिसर में गैस रिसाव की गंध आ रही थी।

बयान में कहा गया कि आठों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है और बाकियों की हालत स्थिर है।

विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in an apartment in Dallas, USA, injuring eight

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे