जर्मनी के लीवरकुसेन शहर में रासायनिक परिसर में विस्फोट
By भाषा | Updated: July 27, 2021 16:33 IST2021-07-27T16:33:14+5:302021-07-27T16:33:14+5:30

जर्मनी के लीवरकुसेन शहर में रासायनिक परिसर में विस्फोट
बर्लिन, 27 जुलाई (एपी) जर्मनी के लीवरकुसेन शहर में मंगलवार को एक रासायनिक पार्क में हुए विस्फोट की वजह ये हवा में बड़े पैमाने पर काला धुआं फैल गया।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि जर्मनी के नागरिक सुरक्षा और आपदा सहायता के संघीय कार्यालय ने विस्फोट को "अत्यधिक खतरा" के रूप में वर्गीकृत किया और निवासियों को घर के अंदर रहने और खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है।
राइन नदी पर कोलोन से लगभग 20 किलोमीटर (13 मील) उत्तर में स्थित लीवरकुसेन में केमपार्क साइट के संचालकों ने कहा कि विस्फोट के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दमकल वाहनों और प्रदूषण का पता लगाने वाली वैन को तैनात किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए तत्काल पुलिस से संपर्क नहीं हो सका।
दैनिक अखबार ‘कोएलनर स्टैड्ट-एन्ज़ीगर’ की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट बुएरिग के पास में एक कचरा दहन संयंत्र में हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।