विशेषज्ञ व सेटेलाइट तस्वीरों ने ईरान के अंतरिक्ष अभियान के जल्द शुरू होने का दावा किया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 00:16 IST2021-12-13T00:16:26+5:302021-12-13T00:16:26+5:30

Experts and satellite photos claim Iran's space mission to start soon | विशेषज्ञ व सेटेलाइट तस्वीरों ने ईरान के अंतरिक्ष अभियान के जल्द शुरू होने का दावा किया

विशेषज्ञ व सेटेलाइट तस्वीरों ने ईरान के अंतरिक्ष अभियान के जल्द शुरू होने का दावा किया

दुबई, 12 दिसंबर (एपी) वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता के बीच ईरान द्वारा जल्द ही एक अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत किए जाने की संभावना जतायी गई है। एक विशेषज्ञ और सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान जताया गया है।

ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में संभावित प्रक्षेपण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में सामने आयी है जब ईरान की सरकारी मीडिया ने इस्लामिक रिपब्लिक के असैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आगामी योजना वाले उपग्रह प्रक्षेपणों की सूची पेश की है।

गौरतलब है कि ईरान का अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड अपना समानांतर कार्यक्रम चलाता है जिसने पिछले साल एक सेटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया था।

तेहरान के कार्यक्रमों पर नजर रखने वाले मिडलबरी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र से जुड़े विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जुड़े लोग प्रयासरत हैं और शायद उनके दिमाग में कुछ नया चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts and satellite photos claim Iran's space mission to start soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे