201 किसानों के किया था नरसंहार, सैनिक को मिली 5,160 साल की जेल की सजा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 23, 2018 08:19 AM2018-11-23T08:19:26+5:302018-11-23T08:19:26+5:30

Ex-Guatemalan soldier gets 5,160 years' prison for civil war massacre and killing 201 formers | 201 किसानों के किया था नरसंहार, सैनिक को मिली 5,160 साल की जेल की सजा

201 किसानों के किया था नरसंहार, सैनिक को मिली 5,160 साल की जेल की सजा

ग्वाटेमाला सिटी, 23 नवंबर:  ग्वाटेमाला की एक अदालत ने बुधवार को एक पूर्व सैनिक को गृह युद्ध के दौरान 201 किसानों के नरसंहार के मामले में 5,160 साल की जेल की सजा सुनाई है. वह नरसंहार इस मध्य अमेरिकी देश के गृह युद्ध की सबसे नृशंस घटनाओं में से एक था. अदालत ने सांतोस लोपेज को उस नरंसहार में 171 लोगों की हत्या का दोषी पाया और प्रत्येक के लिए 30-30 साल यानि कुल 5,130 साल की सजा सुनाई.

उसे एक बच्चे की हत्या के सिलसिले में 30 साल की अतिरिक्त सजा मिली. सजा सांकेतिक है क्योंकि ग्वाटेमाला में जेल की सजा की अधिकतम अवधि 50 वर्ष है. लोपेज कैबिल नाम के अमेरिका द्वारा प्रशिक्षित जवाबी कार्रवाई बल के सदस्य थे. उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और 2016 में निर्वासित कर दिया गया था.

जांच के मुताबिक, लोपेज उस दल का सदस्य था जिसने दिसंबर 1982 में मेक्सिको की सीमा से लगे ग्वाटेमाला के दोस एरेस क्षेत्र में नरसंहार किया था. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 1996 तक चले ग्वाटेमाला के गृह युद्ध के दौरान करीब 2 लाख लोग मारे गए या लापता हो गए थे.

Web Title: Ex-Guatemalan soldier gets 5,160 years' prison for civil war massacre and killing 201 formers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे