अमेरिका समेत तीन देशों में हुए अध्ययन में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रभावी होने का प्रमाण

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:55 IST2021-03-22T16:55:04+5:302021-03-22T16:55:04+5:30

Evidence of AstraZeneca vaccine effective in studies conducted in three countries including the US | अमेरिका समेत तीन देशों में हुए अध्ययन में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रभावी होने का प्रमाण

अमेरिका समेत तीन देशों में हुए अध्ययन में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रभावी होने का प्रमाण

लंदन, 22 मार्च अमेरिका और दो दक्षिण अमेरिकी देशों में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके पर हुए एक बड़े परीक्षण में सामने आया है कि यह टीका कोविड-19 को होने से रोकने में 79 प्रतिशत और रोग को गंभीर होने से रोकने में सौ प्रतिशत तक प्रभावी है।

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एस्ट्राजेनेका कंपनी द्वारा विकसित टीके के तीसरे चरण का अध्ययन अमेरिका, चिली और पेरू में किया गया जिससे इसके “सुरक्षित और प्रभावी” होने की पुष्टि दोबारा हुई।

इससे पहले ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में टीके का परीक्षण किया गया था।

भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा भी इस टीके का उत्पादन किया जा रहा है।

टीका सभी उम्र और समुदाय के लोगों पर समान रूप से प्रभावी देखा गया और 65 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्तियों पर यह 80 प्रतिशत असरदार रहा।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और टीके के प्रमुख जांचकर्ता एंड्र्यू पोलार्ड ने कहा, “यह नतीजे मिलना अच्छी खबर है क्योंकि इससे टीके के प्रभाव का पता चलता है। यह ऑक्सफोर्ड के ट्रायल के नतीजे में भी समान रूप से प्रभावी दिखता है।”

उन्होंने कहा, “सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को टीका दिए जाने पर कोविड-19 से डटकर मुकाबला किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Evidence of AstraZeneca vaccine effective in studies conducted in three countries including the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे