लाइव न्यूज़ :

इजराइल-फलस्तीन वार्ता बहाल करने में सहायक माहौल बनाने की हर कोशिश की जानी चाहिए : भारत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 12:48 IST

Open in App

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 21 मई भारत ने रेखांकित किया है कि इजराइल और फलस्तीन के बीच वार्ता बहाल करने में सहायक माहौल तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। भारत ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति और स्थिरत कायम के लिए अर्थपूर्ण वार्ता का दौर लंबा चल सकता है।

पश्चिम एशिया और फलस्तीन की स्थिति पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुलाई गई बैठक में बोलते हुए भारत के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘ हम लगातार जोर दे रहे हैं कि तत्काल तनाव को कम करना इस वक्त की जरूरत है ताकि हिंसा की कड़ी को तोड़ा जा सके। हम आह्वान करते हैं कि तनाव को बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए। इसके साथ ही एक तरफा तरीके से यथास्थिति बदलने की कोशिश से भी बचना चाहिए।’’

तिरुमूर्ति की यह टिप्पणी इजराइल और हमास के बीच 11 दिन के संघर्ष के बाद बृहस्पतिवार को संघर्ष विराम की घोषणा के बीच आई है। इस संघर्ष में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को यह बैठक बुलाई थी और गत साल शुरू हुई महामारी के बाद पहली बार दर्जनों देशों के विदेशमंत्री आमने-सामने बैठकर इस बहस में शामिल हुए।

तिरुमूर्ति ने बहस में बोलते हुए कूटनीतिक प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की पहल के बावजूद क्षेत्र में हिंसा जारी रहने पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम गाजा से इजराइल पर दागे जा रहे रॉकेट की निंदा करते हैं जिससे कई आम नागरिकों की मौत हुई है। दुर्भाग्य से भारत ने भी अपना एक नागरिक इन रॉकेट हमलों में - इजराइल के अश्केलोन में रहने वाली नर्स सौम्या संतोष- को खोया है।’’

तिरुमूर्ति ने कहा कि गाजा पर जवाबी हमले में भी मौतें एवं विध्वंस हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हिंसा की मौजूदा कड़ी में हम भारतीय नागरिक सहित निर्दोष लोगों की जान जाने से शोकाकुल हैं। हम एक बार फिर उकसावे, हिंसा और विध्वंस की सभी कार्रवाई की निंदा करते हैं।’’

भारत ने जोर देकर कहा कि हाल की घटनाओं ने एक बार फिर तत्काल इजराइल और फलस्तीन के बीच संवाद को बहाल करने की जरूरत को रेखांकित किया है।

तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘ आपसी विश्वास बहाल करने और दीर्घकालिक शांति और स्थिरता कायम करने के लिए सीधी और अर्थपूर्ण वार्ता को लंबा रास्ता तय करना होगा। हमारा मानना है कि इजराइल और फलस्तीन के बीच सीधी वार्ता बहाल करने में सहायक महौल तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट10 वर्षीय बच्ची से बलात्कार कर हत्या, झाड़ियों के पास खून से लथपथ शव मिला, गुस्साए लोग आरोपी के घर पहुंचे और किया ध्वस्त

क्राइम अलर्टटायर फटने के बाद डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में गई सरकारी बस, सामने से आ रहे वाहनों से टक्कर, 9 मरे

पूजा पाठMerry Christmas 2025 Wishes: अपनों को दें खुशियों की सौगात इन प्यारे मैसेज के साथ

पूजा पाठRashifal 25 December 2025: आज सातवें आसमान पर इन चार राशिवालों के सितारे, जानें कौनसी हैं वो लकी राशियां

पूजा पाठPanchang 25 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

विश्व अधिक खबरें

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

विश्वअमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पर गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

विश्वतुर्किये में प्लेन क्रैश हादसा, लीबिया के सैन्य प्रमुख समेत 8 की मौत

विश्वUS: अज्ञात बंदूकधारी का आतंक, पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत