यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:51 IST2021-07-23T20:51:52+5:302021-07-23T20:51:52+5:30

European agency approves Moderna's anti-Covid vaccine for children | यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

लंदन, 23 जुलाई (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी ने 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए मॉडर्ना कंपनी के कोविड रोधी टीके को मंजूरी देने का निर्णय किया है। यह पहली बार है जब टीके को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनुमति मिली है।

शुक्रवार को यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा कि 12 से 17 साल की उम्र के 3,700 से अधिक बच्चों पर किए गए अनुसंधान में मॉडर्ना के टीके से तुलनात्मक एंटीबॉडी उत्पन्न होने का पता चला।

यूरोप में वयस्कों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।

उत्तरी अमेरिका और यूरोप में अब तक 12 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए अब तक फाइजर और इसकी जर्मन साझेदार बायोएनटेक का टीका ही एकमात्र विकल्प रहा है।

मॉडर्ना का कहना है कि दो खुराक वाला उसका टीका वयस्कों की तरह ही किशोरों में भी प्रभावी है और बांह में दर्द, सिर दर्द तथा थकान जैसे जो दुष्प्रभाव वयस्कों में होते हैं, वही दुष्प्रभाव किशोरों में भी होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European agency approves Moderna's anti-Covid vaccine for children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे