यूरोपीय संघ ने कोविड-19 टीका निर्यात पर पाबंदियों में ढील दी

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:32 IST2021-11-26T20:32:45+5:302021-11-26T20:32:45+5:30

EU eases restrictions on export of Kovid-19 vaccine | यूरोपीय संघ ने कोविड-19 टीका निर्यात पर पाबंदियों में ढील दी

यूरोपीय संघ ने कोविड-19 टीका निर्यात पर पाबंदियों में ढील दी

ब्रसेल्स, 26 नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 रोधी टीके निर्यात करने पर अपने प्रतिबंधों में ढील देगा।

ईयू की कार्यकारी इकाई यूरोपीय आयोग की ओर से कहा गया कि जनवरी से टीका उत्पादकों को 27 सदस्यीय ईयू के बाहर के देशों को टीके का निर्यात करने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत नहीं होगी। इस साल की शुरुआत में जब टीके की आपूर्ति कम थी, ईयू ने एस्ट्राजेनेका के टीकों को संगठन के बाहर के देशों को दिए जाने से रोकने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई थीं।

ईयू ने इस निर्यात नियंत्रण प्रणाली का इस्तेमाल मार्च में किया था जब एस्ट्राजेनेका टीके की ढाई लाख खुराक को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने से रोक दिया गया था। यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता डाना स्पिनेंट ने कहा कि नई निगरानी व्यवस्था से निर्यात में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी जिससे कंपनियां आयोग को निर्यात के आंकड़े उपलब्ध कराएंगी।

स्पिनेंट ने कहा कि ईयू कोविड-19 रोधी टीके का सबसे बड़ा निर्यातक है जो 150 से ज्यादा देशों को एक अरब 30 करोड़ से ज्यादा खुराक निर्यात करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU eases restrictions on export of Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे