लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics: 2 तैराकों ने ही जीते लिए 9 गोल्ड मेडल, पढ़ें पूरी खबर

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 1, 2021 14:28 IST

अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक तैराकी स्पर्धाओं में अपना चौथा और पांचवां स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने भी इस ओलंपिक का अपना चौथा स्वर्ण सहित सातवां पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Open in App
ठळक मुद्देटोक्यो ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ियों में दोनों शुमारअमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने जीते 5 गोल्डबीजिंग ओलंपिक में माइकल फेलप्स ने जीते थे 8 स्वर्ण पदक

ओलंपिक की पदक तालिका में शामिल होने के लिए हर देश जद्दोजहज करता है लेकिन कुछ ही देश इस महाकुंभ में पदक जीतने में कामयाब होते हैं. लेकिन ओलंपिक का इतिहास ऐसे खिलाड़ियों से भी भरा हुआ है जो कई-कई पदक जीत कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ टोक्यो ओलंपिक में भी देखने मिला.

अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक तैराकी स्पर्धाओं में अपना चौथा और पांचवां स्वर्ण पदक जीता. वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने भी इस ओलंपिक का अपना चौथा स्वर्ण सहित सातवां पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

टोक्यो ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ियों में दोनों शुमार

ये दोनों तैराक इस ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. रविवार को मैककॉन टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं की 4x100 मेडले रिले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने के साथ ही अपना चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक मैककॉन ने इस ओलिंपिक में चार स्वर्ण सहित सात पदक जीतकर तहलका मचा दिया है. वह ओलंपिक के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला तैराक बन गईं है. 

अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने जीते 5 गोल्ड

अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने भी पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल में परचम लहराने के बाद तैराकी की आखिरी स्पर्धा चार गुणा 100 मेडले रिले में टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन पर कहा, ‘‘ मुझे खुद पर गर्व है। मुझे लगता है कि मैंने इन खेलों में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन किया।’’ चौबीस साल के ड्रेसेल ने जिन स्पर्धाओं में भाग लिया उसमें वह सिर्फ चार गुणा 100 मिश्रित मेडले रिले में पदक जीतने में नाकाम रहे. इन खेलों में पहली बार आयोजित हुई इस स्पर्धा में हालांकि उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

बीजिंग ओलंपिक में माइकल फेलप्स ने जीते थे 8 स्वर्ण पदक

एक ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ड्रेसेल तैराकों की विशिष्ठ श्रेणी में शामिल हो गये है. इससे पहले माइकल फेलप्स ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण, मार्क स्पिट्ज ने 1972 ओलंपिक में सात स्वर्ण, ईस्ट जर्मनी के क्रिस्टिन ओटो ने 1988 में छह स्वर्ण और मैट बियोन्डी ने 1988 ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीते थे.

महिलओं में मैककॉन के अलावा सिर्फ सोवियत संघ की जिमनास्ट मारिया गोरोखोवस्काया ही एक ओलंपिक में सात पदक जीत सकीं हैं. उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में दो स्वर्ण और पांच रजत पदक अपने नाम किये थे.

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020तैराकी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNational Games Dhinidhi Desinghu: कौन हैं 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु?, राष्ट्रीय खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर...

भारतRani Rampal retires: 16 साल करियर, 254 मैच और 205 गोल?, हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा

भारतPR Sreejesh Hockey India 2024: श्रीजेश को सम्मान, 16 नंबर जर्सी रिटायर, जूनियर कोच की भूमिका में पीआर, देखें वीडियो

भारतNeeraj Chopra Paris Olympics 2024: दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे चोपड़ा!, लेमिंग, माइरा, जेलेंजी और आंद्रियास क्लब में शामिल होंगे नीरज

अन्य खेलAsian Games Swimming: पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका