Asian Games Swimming: पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची

By मनाली रस्तोगी | Published: September 28, 2023 10:51 AM2023-09-28T10:51:16+5:302023-09-28T10:53:54+5:30

श्रीहरि नटराज, तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल और आनंद शैलजा की चौकड़ी ने 3:21.22 सेकेंड का समय लेकर 3:23.72 के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Asian Games Swimming Men's 4x100m Freestyle Relay Team breaks national record, advances to final | Asian Games Swimming: पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची

Photo Credit: Twitter

Highlightsभारतीय तैराकों ने 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर सनसनीखेज प्रदर्शन किया।उपलब्धि हासिल करके चौकड़ी फाइनल में पहुंच गई।पिछला भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड 24 सितंबर 2019 को बेंगलुरु में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में हासिल किया गया था।

नई दिल्ली: भारतीय तैराकों ने 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर सनसनीखेज प्रदर्शन किया। सबसे पहले श्रीहरि नटराज, तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल और आनंद शैलजा की पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने 3:21.22 सेकेंड का समय लिया और नटराज, अनिल कुमार शैलजा, साजन प्रकाश और वीरधवल खाड़े की टीम के पिछले 3:23.72 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

उपलब्धि हासिल करके चौकड़ी फाइनल में पहुंच गई। भारतीय 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम हीट 2 में तीसरे और दक्षिण कोरिया, चीन, सिंगापुर और जापान के बाद कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रही। हीट 2 में भारतीय टीम चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर रही, जिन्होंने क्रमशः 3:17.17 सेकेंड और 3:18.32 सेकेंड का समय निकाला।

पिछला भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड 24 सितंबर, 2019 को बेंगलुरु में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में हासिल किया गया था। 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम का फाइनल आज भारतीय समयानुसार शाम 6:18 बजे होगा। 

महिलाओं की 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

धीनिधि देसिंघु, शिवांगी सरमा, वृत्ति अग्रवाल और हशिका रामचंद्र की भारतीय 4x200 मीटर महिला फ्रीस्टाइल रिले टीम ने हीट 1 में 8:39.64 सेकेंड का समय लिया और शिवांगी सरमा, स्वर्णा हरिथ, केनिशा गुप्ता और खुशी दिनेश के 8:40.89 सेकेंड के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। महिला टीम हीट 1 में जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड के बाद चौथे स्थान पर रही।

पिछला रिकॉर्ड एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में हासिल किया गया था। इससे पहले एशियाई खेलों में नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनिष की भारतीय पुरुषों की 4x100 मीटर मेडले रिले टीम ने 3:40.84 सेकेंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।

उन्होंने जकार्ता में खेलों के पिछले संस्करण में नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा द्वारा बनाए गए 3:44.94 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर बनाया।

Web Title: Asian Games Swimming Men's 4x100m Freestyle Relay Team breaks national record, advances to final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे