एमीरेत्स एयरलाइन ने भारत से दुबई आने वाले यूएई बांशिदों के लिए टीका प्रमाणपत्र की जरूरत खत्म की
By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:55 IST2021-08-10T21:55:13+5:302021-08-10T21:55:13+5:30

एमीरेत्स एयरलाइन ने भारत से दुबई आने वाले यूएई बांशिदों के लिए टीका प्रमाणपत्र की जरूरत खत्म की
दुबई, 10 अगस्त भारत और पांच अन्य देशों से आने वाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाशिंदों को अब यहां प्रवेश के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी। देश की एयरलाइन एमीरेत्स ने मंगलवार को यह घोषणा की।
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक यूएई की वैध निवास वीजा के साथ सभी यात्रियों को भारत, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और यूगांडा से दुबई की यात्रा करने की अनुमति होगी। बशर्ते कि उनके पास एक वैध कोविड-19 जांच प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो नमूने एकत्र किये जाने और उड़ान की रवानगी से 48 घंटे के अंदर का होना चाहिए।
इसने कहा कि दुबई वीजा धारकों को ‘रेजीडेंसी ऐंड फॉरन अफेयर्स ’ महानिदेशालय के जरिए प्रवेश पूर्व मंजूरी के लिए अवश्य आवेदन करना होगा।
खबर में कहा गया है कि यूएई के लिए एमीरेत्स एयरलाइन के अद्यतन यात्रा नियमों के मुताबिक भारत, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और यूगांडा से आने वाले यूएई निवासियों को दुबई में प्रवेश के लिए अब कोविड-19 प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।