ट्विटर कर्मचारियों के साथ इस हफ्ते बातचीत करेंगे एलन मस्क, जानिए किस दिन होगी मीटिंग

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 14, 2022 10:00 IST2022-06-14T09:58:48+5:302022-06-14T10:00:05+5:30

ट्विटर के कर्मचारियों से एलन मस्क इस हफ्ते बातचीत करने वाले हैं। ऐसे में ये पहला मौका होगा जब मस्क सीधे तौर पर कर्मचारियों के सतह मीटिंग करेंगे।

Elon Musk To Speak To Twitter Staff This Week Says Report | ट्विटर कर्मचारियों के साथ इस हफ्ते बातचीत करेंगे एलन मस्क, जानिए किस दिन होगी मीटिंग

ट्विटर कर्मचारियों के साथ इस हफ्ते बातचीत करेंगे एलन मस्क, जानिए किस दिन होगी मीटिंग

Highlightsएलन मस्क सीधे तौर पर ट्विटर कर्मचारियों के सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे।ये पहला मौका होगा जब मस्क ट्विटर कर्मचारियों से बात करेंगे।

सैन फ्रांसिस्को: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस हफ्ते ट्विटर के कर्मचारियों से बातचीत करने वाले हैं। एक सूत्र ने सोमवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल के कर्मचारियों को एक ईमेल का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। बता दें कि अप्रैल में हुई 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील के बाद से ये पहला मौका होगा जब मस्क ट्विटर कर्मचारियों से बात करने वाले हों।

कर्मचारियों से सीधे तौर पर बात करेंगे एलन मस्क

सूत्र ने यह भी बताया कि ये मीटिंग गुरुवार को होगी और मस्क सीधे तौर पर ट्विटर कर्मचारियों के सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे। पिछले हफ्ते ट्विटर ने कहा था कि यह खबर अगस्त की शुरुआत में बिक्री पर एक शेयरधारक वोट की उम्मीद के बाद आई है। बताते चलें कि बिजनेस इनसाइडर द्वारा यह खबर सबसे पहले पब्लिश की गई थी। ट्विटर के एक प्रवक्ता द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि मस्क इस हफ्ते कंपनी की बैठक में भाग लेंगे।

पिछले महीने दी थी ये चेतवानी

मालूम हो, इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर कंपनी स्पैम और नकली खातों पर डेटा देने में नाकाम रहती है तो वो ट्विटर जा अधिग्रहण करने के लिए अपने सौदे से दूर जा सकते हैं। अप्रैल के महीने में सभी कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में अग्रवाल को कर्मचारियों के गुस्से को शांत करते हुए देखा गया था, जहां कर्मचारियों ने जवाब मांगा कि कैसे प्रबंधकों ने मस्क द्वारा प्रेरित एक प्रत्याशित सामूहिक पलायन को संभालने की योजना बनाई। 

Web Title: Elon Musk To Speak To Twitter Staff This Week Says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे